राम राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुआ रामलीला मंचन

सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल – जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत बरना अंतर्गत सुप्रसिद्ध मां खांखडा़ देवी मंदिर में शनिवार 01 मार्च 2025 से यज्ञाचार्य जवाहर प्रसाद मिश्रा (सपटा वाले) एवं कथा व्यास रामकृष्ण शास्त्री की उपस्थिति में शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत हुई जबकि 02 मार्च से रामलीला का मंचन किया गया । 01 मार्च को भव्य कलश यात्रा, पंचांग एवं पीठ पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगीतमय कथा प्रवचन कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 02:30 से शाम 06:00 बजे तक आयोजित किया गया ।
विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
शतचंडी महायज्ञ कार्यक्रम विश्राम हवन पूर्ण आहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन 09 मार्च 2025 को आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद लिया। कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया। आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त श्रोताओं एवं सत्संग प्रेमियों को कार्यक्रम में पहुंचकर महायज्ञ एवं रामलीला का पुण्य लाभ प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किया था जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर, रामलीला का भी पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इन्होंने की शिरकत
विशाल शतचंडी महायज्ञ में मुख्य रूप से विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह एवं विधायक ब्यौहारी शरद जुगलाल कोल, सांसद प्रतिनिधि रावेंद्र शर्मा, जनपद सदस्य राम प्रसाद पयासी पूर्व मंडल अध्यक्ष राम नारायण पांडेय एवं राजेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष जयश्री कचेर, आदेश शुक्ला, निर्मल द्विवेदी, दीपक केसरवानी, चंद्रमा प्रसाद तिवारी, नीरज शर्मा,ओम प्रकाश शुक्ला सहित अनेक लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन दूर दराज से सैकड़ों श्रद्धालु कथा का रसपान करने पहुंचे।
इनका मिला सहयोग
इस वृहद कार्यक्रम का आयोजन मां खांखडा़ देवी मंदिर उत्सव समिति के सदस्यों, ग्राम पंचायत बरना, बसोहरा एवं देवरा के निवासियों के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें सभी ने तन मन और धन से सहयोग किया।
कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण
शतचंडी महायज्ञ एवं राम-लीला कार्यक्रम का प्रतिदिन लाइव प्रसारण स्थानीय फ्रैंड्स फोटो स्टूडियो के संचालक विसर्जन केवट द्वारा यूट्यूब के माध्यम से किया गया। उनके द्वारा सहयोग के रुप में एक प्रोजेक्टर भी लगाया गया था।