रंगनाथनगर पुलिस नें किया तीन चोरियों का खुलासा कुल कीमती करीबन 75,000 / – रूपये का मशरूका जब्त
रंगनाथनगर पुलिस नें किया तीन चोरियों का खुलासा
कुल कीमती करीबन 75,000 / – रूपये का मशरूका जब्त
कटनी ॥ अज्ञात आरोपी एवं अपचारी बालक द्वारा गत 01/10/2021 की रात्रि को मदन मोहन चौबे वार्ड की बाबू दूध डेयरी के सामने खडी हीरो एच.एफ. डिलक्स मोटर साइकिल चोरी कर फरार हों गया था , उसके बाद भूमियान टोला वंशस्वरुप वार्ड के एक घर के गेट के ऊपर से चढ़कर अन्दर घुसकर वहां खड़ी आटो की बैटरी व स्टेपनी चुराये थे उसके बाद लक्ष्मी पान भण्डार के सामने वाली गली में खेरमाई माता मंदिर से देवी जी की 03 जोडी चांदी की आंख व 03 सोने की नाक की नथ चुराये थे !जिस पर पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध रंगनाथनगर थाना कटनी में अपराध क्रमांक 270/2021 धारा 379 ताहि अप.क्र .271 / 2021 धारा 457,380 ताहि . एंव अप.क्र .272 / 2021 धारा 457,380 ताहि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना के बाद मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर उक्त आरोपी एवं विधि विरूद्ध बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होनें जुर्म करना स्वीकार किया । पूछताछ का मेमोरेण्डम कथन लिये गये जिनके बताये अनुसार उक्त मामलों में चोरी गये मशरूका कीमती करीबन 75 हजार रुपये को अपराध सदर में जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी : – ( 1 ) प्रशांत गुप्ता पिता किशन प्रसाद गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी संदीप अग्रवाल का किराये का मकान सिविल लाईन थाना कोतवाली जिला कटनी । ( 2 ) विधि विरुद्ध बालक ।
जप्ती
( 1 ) एक हीरोहाण्डा एचएफ डीलेक्स मोटर साईकिल ।
( 2 ) तीन जोडी देवी माता की चाँदी की आँखें । ( 3 ) तीन नग देवी माता की नाक की सोने की नथ । ( 4 ) एक एमारोन कम्पनी की आटो की बेटरी । ( 5 ) एक आटो की स्टेपनी । कुल कीमती करीबन 75,000 / – रूपये की ।