विश्वविद्यालय में आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता

शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय मे टेक्निकल रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की
गई, जिसमें कंप्यूटर विज्ञान विभाग के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय
शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय दिल्ली की डॉ. आरती श्रीवास्तव के द्वारा अकादमिक भवन के
निरीक्षण के साथ किया गया। जिसमें उन्होंने कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास और लैंग्वेज लैब की प्रशंसा करते हुये, इसे
विश्वस्तर की सुविधाओ से सुसज्जित बताया, साथ ही टेक्निकल रंगोली और पोस्टर के माध्यम से छात्रों को
टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुडऩे की प्रेरणा दी। टेक्निकल रंगोली और पोस्टर कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ.
एम.के. भटनागर, डॉ. ममता प्रजापति और डॉ. ओम प्रकाश तिवारी सम्मिलित रहे।
कुलपति ने विद्यार्थियों को तकनीकी को कौशल विकास से जुडऩे की प्रेरणा दी तथा कंप्यूटर साइंस विभाग के डॉ.
मनीष ताराम द्वारा बनाये गए सेन्सर की सराहना की और कहा इससे छात्रों को ज्ञान व कौशल की नई दिशा प्राप्त
होगी। इस कार्यक्रम का आयोजन कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार पाण्डेय, डॉ. रचना दुबे, डॉ.
मनीष ताराम, डॉ. गौरी शंकर कुशवाहा, डॉ. देव रस पाण्डेय एवं मोनिका विश्वकर्मा द्वारा किया गया।