बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म, आरोपी रजूस गिरफ्तार

0

(Shubham Tiwari+91 78793 08359)

शहडोल। जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला से आया है, जहा राजेश लोधी उर्फ रजूस नामक युवक एक महिला को उसके बेटे की रोजगार दिलाने के नाम पर महिला की अस्मत लूट ली, इस बात से आहत महिला ने उसके साथ हुए घटना की जानकारी सोहागपुर पुलिस को दी,सोहागपुर पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी राजेश लोधी उर्फ रजूस के खिलाफ दुराचार की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की है। वही इस दुराचार के मामले में रसूखदार नेता थाने में पहुंचकर आरोपी कें खिलाफ कार्यवाही नही करने का दबाव बना रहे थे।
यह है मामला
सोहागपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला की पहचान क्षेत्र के एक दबंग युवक राजेश लोधी उर्फ रजूस से हुई, जिससे दोनो की जान पहचान होने के दौरान रजूस का महिला के घर आना जाना हो गया, तभी महिला के बेरोजगार बेटे को रोजगार दिलाने के वादा कर रजूस महिला से नजदीकियां बढ़ाई और एक दिन महिला को अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, इस बात से आहत महिला ने उसके साथ हुए घटना की जानकारी सोहागपुर पुलिस को दी, सोहागपुर पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी राजेश लोधी उर्फ रजूस के खिलाफ बीएनएस की धारा 64,64(2)(एम) 351,(3),332, के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना शुरू कर दी।
इनका कहना है…
महिला के साथ हुए गलत काम की एक शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
भूपेंद्र मणि पांडेय
थाना प्रभारी, सोहागपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *