नाबालिग से मारपीट कर दुष्कर्म, कुएं में भी फेंका, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
नाबालिग से मारपीट कर दुष्कर्म, कुएं में भी फेंका, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
कटनी ॥ जिले के बरही थाना अंतर्गत एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के बाद उसे कुएं में फैंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच गंभीरता से करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है !
इस संबंद्ध में जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की गत बुधवार शाम शौच के लिए जा रही थी, तभी गांव के ही एक युवक ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया। नाबालिग ने विरोध किया तो युवक ने उसके साथ जबरजस्ती की और फिर दुष्कर्म भी किया। अपनी हवश का शिकार बनाने के बाद युवक ने नाबालिग को कुएं में फेंक दिया। अस्पताल में भर्ती पीड़ित नाबालिग का कहना है कि उसे नहीं पता कि वह कुएं से बाहर कैसे निकली। होश आने पर आस-पास खेत में बने मकान का दरवाजा खटखटाया, लोगों की मदद से उसने अपने परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने उसे रात करीब 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने मामले की जांच गंभीरता से शुरू कर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के दोनों पैरों में गंभीर चोट हैं। वहीं, इसे लेकर इलाके में गुस्से का माहौल है। डॉक्टरों की टीम लगातार पीड़िता की निगरानी कर रही है।