कटनी के रचित ‘कौन बनेगा करोड़पति’ मे पहुंचें :एमपी पुलिस में हैं तैनात,6 लाख 40 हजार जीत कर दे चुके है प्रश्नो जबाब,आज भी टीवी शो में आएगे नजर कटनी पुलिस सहित जिले का मान बढ़ाने वाले एसपी कार्यालय के रेडियो विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक रचित बिल्थरिया करोड़पति के सेट पर दिखाई प्रतिभा
कटनी के रचित ‘कौन बनेगा करोड़पति’ मे पहुंचें :एमपी पुलिस में हैं तैनात,6 लाख 40 हजार जीत कर दे चुके है प्रश्नो जबाब,आज भी टीवी शो में आएगे नजर
कटनी पुलिस सहित जिले का मान बढ़ाने वाले
एसपी कार्यालय के रेडियो विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक रचित बिल्थरिया करोड़पति के सेट पर दिखाई प्रतिभा
कटनी।। चर्चित टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन-16 में कटनी पुलिस के एसपी कार्यालय के रेडियो विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक रचित बिल्थरिया हॉट शीट पर बुधवार को नजर आए । टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन-16 में पहुंचने वाले वें कटनी से पहले पुरुष हैं। रचित मध्यप्रदेश प्रदेश पुलिस में सेवारत हैं। पिछले कई वर्षों से रचित इसके लिए प्रयासरत हैं।उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सीजन-16 में जगह बनाई है। बारडोली कटनी से वहां तक पहुंचना बड़ी बात है। तैयारी और मेहनत के दम पर सीजन 16 में हाॅट सीट पर बैठने का मुकाम हासिल कर रचित बिल्थरिया ने जिले सहित पुरे कटनी पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है। रचित ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं कटनी पुलिस अधीक्षक को दिया है।
पिता भी रहे पुलिस में
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से टीवी शो मे बातचीत के दौरान रचित ने कहा कि मेरे पिता राजेंद्र बिल्थरिया पुलिस विभाग में 38 वर्ष तक सेवाएं देते रहे वे 5 माह पहले ही जबलपुर से सेवानिवृत हुए हैं। बचपन से ही पुलिस की सेवाओं को देखते हुए मैंने भी पुलिस बल ज्वाइन करने का निर्णय लिया था और आज कटनी एसपी कार्यालय के रेडियो विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्य कर रहा हूं। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने भी रचित की इस उपलब्धि पर हौसला अफजाई कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।