पूर्व मंत्री एवं विधायक संजय पाठक के निवास पहुंचें मुख्यमंत्री मोहन यादव हुआ आत्मीय अभिनन्दन
पूर्व मंत्री एवं विधायक संजय पाठक के निवास पहुंचें
मुख्यमंत्री मोहन यादव हुआ आत्मीय अभिनन्दन
कटनी।। कटनी प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश शासन के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के निवास पहुचे। मुख्यमंत्री भाजपा संगठन पर्व सदस्यता अभियान में शामिल होने के उपरांत विधायक संजय पाठक के निवास पाठक वार्ड पहुंचे जहा पहुचने पर पूर्व महापौर श्रीमति निर्मला पाठक, श्रीमति निधि पाठक, संजय पाठक, यश पाठक ने मुख्यमंत्री डॉ यादव की आगवानी की। मुख्यमंत्री ने विधायक संजय पाठक के घर विराजे भगवान श्री गणेश की आरती में शामिल हुए. मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विधायक संजय पाठक के परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। विधायक श्री पाठक ने शाल श्रीफल और मोमेंटो भेंट किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री उदयप्रताप सिंह, विधायक संदीप जायसवाल, विधायक धीरेन्द सिंह, महापौर प्रीति सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक मौजूद रहे।