हाल-ए अनूपपुर खबरें नर्मदा सभा घर की
गिरीश राठौड़
मतगणना हेतु नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
अनूपपुर / लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आगामी मतगणना हेतु नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं पोस्टल बैलट की सहायक रिटर्निग अधिकारियों का प्रशिक्षण एकलव्य आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 244 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
राजस्व अधिकारी दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठापूर्वक करें- अपर कलेक्टर
अनूपपुर/कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एस. जामोद एवं कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार जैतहरी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कोर्ट के नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, बटांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें