रेडक्रॉस सोसायटी शहडोल को मिली नई ऊर्जा: डॉ. राजेश पांडेय की नियुक्ति से प्रशासनिक कार्यों को मिलेगी गति

0
शहडोल। जिला शहडोल की रेडक्रॉस सोसायटी के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कलेक्टर एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. केदार सिंह ने डॉ. राजेश कुमार पांडेय को जिला रेडक्रॉस सोसायटी शहडोल का सचिव नियुक्त किया है।
भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी के गठन एवं प्रबंधन हेतु 29 अगस्त 2009 को जारी निर्देशों के तहत यह नियुक्ति की गई है। नियम 5, अध्याय 06 के अंतर्गत सचिव की नियुक्ति का प्रावधान है, जिसमें सोसायटी के प्रशासनिक प्रबंधन और दैनिक कार्यों की सुचारू संचालन हेतु सचिव की भूमिका निर्णायक होती है।
डॉ. राजेश पांडेय, जो कि सर्जरी विभाग से सेवानिवृत्त विशेषज्ञ चिकित्सक हैं, अब रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों में अपने अनुभव और सेवा भावना के माध्यम से नई दिशा देंगे। शहडोल संभाग के ख्याति प्राप्त सर्जन डॉ. पांडेय पूर्व में जिला चिकित्सालय की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं तथा उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्रशासन दोनों का लंबा अनुभव है।
सरल स्वभाव, जनसंपर्क में दक्षता और निष्कलंक सेवा भाव के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. पांडेय के चयन पर जनमानस में संतोष एवं हर्ष है। ऐसे अनुभवी व्यक्तित्व के आने से संस्था के कार्य अधिक गतिशील और जनहितैषी होंगे।
इस नियुक्ति के लिए शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह और जिला प्रशासन को समाजसेवी संगठनों और नागरिकों की ओर से शुभकामनाएं एवं साधुवाद प्राप्त हो रहे हैं।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। आदेश की प्रति संभागीय आयुक्त शहडोल, इंडियन रेडक्रॉस म.प्र. शाखा भोपाल, सीईओ जिला पंचायत शहडोल, सीएमएचओ शहडोल सहित संबंधित विभागों को सूचनार्थ प्रेषित की गई है।
रेडक्रॉस के विकास को मिलेगा नया आयाम
डॉ. पांडेय की नियुक्ति से न केवल संस्था के प्रशासनिक कामकाज में तेजी आएगी, बल्कि जनसेवा एवं स्वास्थ्य शिविरों जैसे सामाजिक कार्यों को भी नई गति और दिशा मिलेगी। उनके नेतृत्व में रेडक्रॉस शहडोल को एक सक्रिय, प्रभावी एवं मानव सेवा के लिए समर्पित संस्था के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *