रीठी पुलिस द्वारा एक दिन मे 05 स्थायी और 03 गिरफ्तारी वारंटी दबोचे
रीठी पुलिस द्वारा एक दिन मे 05 स्थायी और 03 गिरफ्तारी वारंटी दबोचे
कटनी ॥ पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों के तलाश अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक तामीली हेतु निर्देश वरिष्ट अधिकारियों से प्राप्त हो रहे हैं जो पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी मनोज केडिया एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में दिनांक 25/11/21 को रीठी पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया गया जो क्षेत्र से 05 स्थायी वारंटी एवं 03 गिरफ्तारी वारंटी कुल 08 वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया । पकडे गये आरोपियों मे स्थाई वारंटी रेवती प्रसाद निवासी बडगांव धारा- 135/138 विद्युत अधि 0 वारण्टी ,. गया प्रसाद सेन निवासी बड़गांव धारा- 135/138 विद्युत अधि o वारण्टी ,. नरेश लोधी पिता रतन लोधी निवासी ग्राम बड़गांव धारा- 135/138 विद्युत अधि ,. रोहणी पिता दरबारी रजक निवासी गुरजीकलां धारा- 135/138 विद्युत अधि 0 वारण्टी ,. घसोटी पिता पन्नालाल पटेल निवासी बड़गांव धारा- 135/138 विद्युत अधिओ वही वारण्टी गिरफ्तारी वारंटी . वारंटी भागवत उर्फ महू पिता दल्लू पटेल धारा- 08/20 एनडीपीएस एक्ट ,. वारंटी रामलाल चौधरी पिता रहली चौधरी उम्र 20 साल निवासी ग्राम विरूहली धारा 294,323,325,506,34 ताहि ,. वारंटी इतवरिया बाई पति रहली चौधरी उम्र 52 साल निवासी ग्राम विरूहली धारा 294,323,325,506,34 ताहि पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा उक्त वारंटियो की पकड धकड एवं पतासाजी हेतु थाना प्रभारी रीठी सतीश तिवारी , प्रआर 0 414 भोलाराम गुप्ता , प्रआर 355 जयचंद उइके , आर ) 33 धर्मेन्द्र यादव , प्रआर 0 12 रमेश सिंह , प्रआ 0 228 योगेन्द्र सिहं राजपूत , आर 0 518 सोनूलाल आर्मो ग्राम रक्षा समिति सदस्य प्रभाकर दुबे को पुरष्कृत करने की घोषणा की है ।