खितौली परिक्षेत्र सेे जंगली हाथी को किया गया रेस्क्यू
काफी दिनों से मचा रखा था उत्पात
उमरिया। उप संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के खितौली वन परिक्षेत्र में, एक जंगली हाथी, जो विगत काफी समय से पार्क एवं आसपास के गांव में जन-धन को नुकसान पहुंचा रहा था, को पार्क प्रबंधन द्वारा सफलता पूर्वक पकड़ लिया गया। विगत कुछ समय से ये हाथी पार्क एवं आस-पास के क्षेत्रों में विशेष रूप से ताला, पतौर, पनपथा, खितौली के गढ़पुरी गांव में घर तोडऩा, खेतो की फसल नष्ट करना, आदि के द्वारा काफी उत्पात मचा रहा था, जिस वजह से आस पास के जनमानस में इस हाथी के प्रति विरोध एवं भय का माहौल था। हाथी के द्वारा पार्क के पेट्रोलिंग कैम्पों, सोलर पैनल को भी अत्यधिक नुकसान पहंचाया गया था, जिस वजह से इसको पकडऩे की अनुमति मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) भोपाल द्वारा दी गई।
शनिवार की सुबह इसकी उपस्थित खितौली की बीट पूर्व बगदरी में पता चलने पर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया गया एवं टीम बना कर रवाना की गई। इस समूची कार्यवाही का सफल नेतृत्व उप संचालक आईएफएस लवित भारती के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सक नितिन गुप्ता द्वारा किया गया। पकड़े गये हाथी के स्वास्थ्य का परीक्षण डॉ. नितिन गुप्ता द्वारा किया गया, हाथी पूर्ण रूपेण स्वस्थ्य पाया गया गया। अभी इस हाथी को कुछ समय तक सतत निगरानी में रखा जाएगा।
कार्यवाही के दौरान मौके पर पनपथा सहायक संचालक आईएफएस स्वरूप दीक्षित, ताला सहायक संचालक, अभिषेक तिवारी, धमोखर सहायक संचालक सुधीर मिश्रा, ताला वन परिक्षेत्र अधिकारी रंजन सिंह परिहार, खितौली वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वस्ति जैन भी उपस्थित रहे। पार्क के 05 विभागीय हाथी, महावत सहित कुल 78 अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यवाही में भाग लिया।
************