ठेकेदार की मनमानी से परेशान वार्ड-1 के रहवासी, सड़क बनी हादसों का कारण समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे विरोध प्रदर्शन, नगर निगम प्रशासन होगा जिम्मेदार
ठेकेदार की मनमानी से परेशान वार्ड-1 के रहवासी, सड़क बनी हादसों का कारण
समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे विरोध प्रदर्शन, नगर निगम प्रशासन होगा जिम्मेदार
कटनी। नगर निगम सीमा अंतर्गत वार्ड नंबर-1 बाल गंगाधर तिलक वार्ड के साई मंदिर गली नंबर-7 में ठेकेदार की मनमानी और विभागीय उदासीनता लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गई है। ठेकेदार द्वारा सड़क के दोनों ओर बनाई जा रही कच्ची नाली की खुदाई से निकली मिट्टी को सड़क पर ही डाल दिया गया है, जिससे आमजन का जीवन दुश्वार हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जरा सी बारिश होने पर सड़क पर जमा मिट्टी फिसलन का कारण बन जाती है। राहगीरों सहित वाहन चालक आए दिन फिसलकर गिर रहे हैं और कई लोग घायल भी हो चुके हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग और नगर निगम प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
पार्षद से शिकायत, पर नहीं हुई कार्रवाई
क्षेत्र के नागरिकों ने इस संबंध में वार्ड पार्षद को भी अवगत कराया, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। नतीजतन, सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन और भी गंभीर होती जा रही है। लोगों का कहना है कि ठेकेदार मनमर्जी से कार्य कर रहा है और न तो उसे नियम-कायदों की परवाह है, न ही नगर निगम अधिकारियों का खौफ। क्षेत्रीय नागरिकों ने जिला प्रशासन व नगर निगम से मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए, कच्ची नाली को पक्का बनाया जाए और सड़क पर फैली मिट्टी को हटाकर यातायात सुगम कराया जाए। साथ ही, ऐसे लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं दोबारा न हों।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे सामूहिक विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। क्षेत्रवासियों ने साफ कहा है कि इसके लिए सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।