एम.आई.सी.मेंबर का आरोप लगाकर इस्तीफा देना बहुत गंभीर विषय है:-एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, वरिष्ठ पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष
एम.आई.सी.मेंबर का आरोप लगाकर इस्तीफा देना बहुत गंभीर विषय है:-एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, वरिष्ठ पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष
कटनी।। नगर पालिक निगम वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा व्यक्त किया गया कि नगर निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य पार्षद शशिकांत तिवारी द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिया.जो की विषय गंभीर है क्योंकि सामान्य रूप से यदि किसी MIC सदस्य द्वारा इस्तीफा दिया जाता तो अलग बात होती लेकिन सम्माननीय पार्षद शशिकांत तिवारी द्वारा आरोप लगाते हुए MIC से इस्तीफा दिया है जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बात है, जिससे कि यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि नगर पालिक निगम में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, वरिष्ठ पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने जानकारी देते हुए कहाँ कि जल्द सभी फाइलों की जांच करने उचित एजेंसी में शिकायतें की जाएगी, क्योंकि विगत अनेक समय से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है कि नगर पालिक निगम में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है जिसकी जांच होकर दोषियों पर कार्यवाही कराया जाना नितांत आवश्यक है।