राजस्व अधिकारी अधीनस्थ शिकायतों एवं निराकरणों की रखें सम्पूर्ण जानकारी: कलेक्टर

शहडोल । राजस्व विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत शिकायतों एवं उनके निराकरण की सम्पूर्ण जानकारियों सहित बैठक में आना सुनिश्चित करें, ताकि किन्ही भी प्रकरणों के संबंध में चाही गई जानकारियों का संतोषजनक जबाव मिल सकें। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं श्रीमती वंदना वैद्य ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, ग्राम स्तर पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराने हेतु पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक की महती भूमिका होती है। इसी प्रकार शिकायती प्रकरणों के निराकरण हेतु नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार भी महत्वपूर्ण होते है, इसलिए वे प्राथमिक स्तर पर बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें जिससे शिकायती प्रकरणों का निराकरण करने में सहूलियत और संख्या में कमी हो। बैठक में 500 दिन से कम लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनके तत्काल निराकरण के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने आविवादित नामातंरण, शासकीय भूमि एवं निजी भूमि में अतिक्रमण संबंधी प्राप्त शिकायतों का निराकरण स्थल पर जाकर वस्तुस्थिति का स्वत: संज्ञान लेकर करें। बैठक में निराकरण हेतु सरल प्रक्रियाओं के संबंध में भी जानकारी दी है। बैठक में नगरीय निकायों की पथ विक्रेताओं संबंधी समस्याओं , नामातंरण, बटवारा की समीक्षा, भू-अर्जन मुआवजा, प्राकृतिक प्रकोप, ओलावृष्टि, अनुकंपा पेंशन, खसरे खतौनी की ऑनलाइन नकल सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकातयों की विस्तार से समीक्षा की गई। इसी प्रकार सीमाकंन, राजस्व वसूली, पटवारी के कार्यकारी नक्शे पर बंटाकन, नक्शा संशोधन की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली एवं डायवर्शन की वसूली की भी विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि, सोहागपुर तहसील के लालपुर के पास एसजेके कम्पनी द्वारा निजी एवं शासकीय भूमि की डायवर्सन की राशि जमा नही करने तथा कम्पनी के प्रमुखों द्वारा भूमि के चोरी छिपे विक्रय की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि, बिना डायवर्सन जमा किये भूमि विक्रय पर तत्काल प्रतिबंध लगाए और इस तरह के अन्य प्रकरणों पर भी संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम सोहागपुर नरेन्द्र सिंह, ब्यौहारी सुश्री ज्योति परस्ते, तहसीलदार बुढार श्रीमती मीनाक्षी बंजारे, सोहागपुर लवकुश प्रसाद शुक्ला, भरत सोनी, अभयानंद शर्मा, साक्षी गौतम, रॉबिन जैन सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थें।