अवैधानिक तरीके से कराई गई FIR के विरोध में राजस्व अधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अवैधानिक तरीके से कराई गई FIR के विरोध में राजस्व अधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कटनी।। राजस्व अधिकारी संघ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा मप्र भोपाल के तत्वाधान में तत्कालीन तहसीलदार आधारताल जबलपुर हरि सिंह धुर्वे के विरुद्ध SDM के द्वारा अवैधानिक तरीके से दर्ज कराई गई FIR के विरोध में कटनी जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों जिसमें तहसीलदार, SLR , नायब तहसीलदार, प्रभारी नायब तहसीलदार और ASLR के द्वारा कलेक्टर दिलीप यादव को ज्ञापन दिया गया है। राजस्व अधिकारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष तहसीलदार बी के मिश्रा ने बताया कि तत्कालीन तहसीलदार श्री धुर्वे के विरुद्ध की गई कार्यवाही मप्र शासन द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों का स्पष्ट उल्लघंन है तथा एसडीएम द्वारा अधिकारिता विहीन कार्यवाही निजी व्यक्तियों के प्रभाव में की गई है जो पूर्णतः गलत है एवं संघ के द्वारा मांग की गई है कि राज्य शासन तहसीलदार श्री धुर्वे पर दर्ज एफआईआर तुरंत अपास्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। अपनी उक्त मांग को लेकर मप्र राजस्व अधिकारी संघ के आव्हान पर प्रदेश के समस्त तहसीलदार, एसएलआर, नायब तहसीलदार, एएसएलआर, प्रभारी नायब तहसीलदार आज अनिश्चितकालीन अवकाश में रहें जिसमे कटनी जिले के सभी संवर्गीय साथी शामिल हैं।