ग्राम बसाढ़ी में राजस्व पंचायत का हुआ आयोजन

0

उमरिया। प्रदेश सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की राजस्व संबंधित समस्याओ के निराकरण हेतु दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़े, इसके लिए राज्य शासन द्वारा कानून में संशोधन, आनलाईन सेवा तथा राजस्व रिकार्ड शुद्धीकरण अभियान के साथ ही आरसीएमएस के माध्यम से सेवाएं दे रही है। उक्त आशय के विचार व्यक्त करते हुए ग्राम बसाढ़ी तहसील बिलासपुर में आयोजित राजस्व पंचायत को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि किसान शिविर में अपनी समस्याएं दर्ज कराकर उनका निराकरण सुनिश्चित कराए। शिविर में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, तहसीलदार भीमसेन पटेल, सीईओ जनपद पंचायत करकेली श्री रैकवार सहित राजस्व अमला एवं ग्रामीण जन तथा किसान उपस्थित रहें।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जहां शासन द्वारा नामांतरण, डायवर्सन के अधिकार पोर्टल के माध्यम से आम जनता को सौंपे जा रहे है, वहीं अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आबादी क्षेत्र में मकानों के स्वामित्व अधिकार भी दिए जायेंगे। जिले की अधिसूचना जारी कर दी गई है, शीघ्र ही सर्वे का कार्य प्रारंभ होगा। स्वामित्व अधिकार मिल जानें से किसान मकान व बैंक से लोन लेकर घर बनानें , व्यवसाय प्रारंभ करने के कार्य तो कर ही सकेगे साथ ही जायदाद संबंधित मुकदमों से भी मुक्ति मिल सकेगी। सर्वे का कार्य ड्रोन के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीक से किया जाएगा। आपने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व संबंधित समस्याओ के निराकरण करनें हेतु राजस्व अभियान चलाकर तथा राजस्व पंचायतों के माध्यम से किसान एवं आम जन की समस्यायें सुनी जा रही है। सभी लोग शिविर में पहुंचकर अपनी समस्यायें रखें तथा उनका निराकरण प्राप्त करे। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व पंचायतो में प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण के बाद ही शिविर का समापन किया जाए। आपने बताया कि राज्य शासन ने राजस्व रिकार्ड शुद्धीकरण पखवाड़ा चलाने का निर्णय लिया है, जिसकी जानकारी आम जन तक पहुंचे तथा राजस्व अधिकारी इस कार्य को गंभीरता से सुनिश्चित करे।
*******

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed