रिद्धि ने 100 प्रतिशत तो जागृति ने 99 प्रतिशत अंक लाकर किया नाम रोशन

सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल – शिक्षा के क्षेत्र में सफलता की नई मिसाल कायम करते हुए अमलाई के वार्ड क्रमांक 6 की रहने वाली रिद्धि ओटवानी ने केजी वन की परीक्षा में 100 में 100 अंक प्राप्त कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है।वही कारोबारी मनीष वाधवानी की बेटी जागृति वाधवानी ने कक्षा 4 में 99.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए,कौशल वाधवानी ने 90.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, अमलाई के ही कारोबारी सुरेश मंगलानी के पुत्र युवराज मंगलानी को कक्षा एक में 99.01 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है, चारों बच्चे कार्मल कॉन्वेंट के ही छात्र है।
कार्मेल कान्वेंट स्कूल की होनहार छात्रा रिद्धि , जागृति, युवराज और कौशल ने अपनी लगन और तेज दिमाग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से परिवार, शिक्षक और मित्र मंडली में हर्ष का माहौल है।
100 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली नन्हीं रिद्धि के पिता संजय कुमार ओटवानी व्यवसायी हैं, जबकि उनकी माता पूर्णिमा ओटवानी गृहिणी हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार बेहद गर्व महसूस कर रहा है।
बच्चों की सफलता पर चीनी मित्र मंडली ने भी उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। उनका कहना है कि रिद्धि शुरू से ही पढ़ाई में तेज रही हैं और अपनी चंचल बुद्धि के कारण हर चीज को झट से समझ लेती हैं। निश्चित रूप से उनकी यह उपलब्धि आगे चलकर और भी बड़ी सफलताओं की नींव रखेगी।