रोहित चंचलानी हत्याकांड : एसआईटी जांच पर उठे सवाल, मृतक की बहन ने गृह मंत्रालय में लगाई गुहार

0

रोहित चंचलानी हत्याकांड : एसआईटी जांच पर उठे सवाल, मृतक की बहन ने गृह मंत्रालय में लगाई गुहार
कटनी।।माधवनगर थाना क्षेत्र में 20 जून 2025 की रात हुए रोहित चंचलानी हत्याकांड की जांच को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। मृतक की बहन कशिश चंचलानी ने गृह मंत्रालय को शिकायत भेजते हुए एसआईटी की जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं और निष्पक्ष विवेचना की मांग की है। कशिश ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि इस पूरे प्रकरण में मुख्य षड्यंत्रकर्ता प्रकाश आहूजा को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि उसके खिलाफ पर्याप्त प्रत्यक्ष और तकनीकी साक्ष्य मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि जिन लोगों की भूमिका सीमित है, उन्हें आरोपित बना दिया गया, जबकि प्रभावशाली और रसूखदार व्यक्तियों पर कार्रवाई से पुलिस कतराती है।
शिकायत के अनुसार, जब रोहित को आरोपियों द्वारा दौड़ाकर हमला किया जा रहा था, तब वह जान बचाने के लिए विक्रम चौबे के घर में घुसने का प्रयास कर रहा था, लेकिन विक्रम चौबे ने उसे घर में प्रवेश नहीं दिया। इसी आधार पर विक्रम को आरोपित बना दिया गया। इस पर कशिश का कहना है कि विक्रम को आरोपित बनाने पर उन्हें आपत्ति नहीं है, किंतु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस व्यक्ति की भूमिका सीमित रही, उसे तो आरोपी बना दिया गया, जबकि इस साजिश का मास्टरमाइंड प्रकाश आहूजा आज भी बाहर है।
गौरतलब है कि पहले इस मामले की जांच माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे कर रहे थे, जिन्हें बाद में हटाकर एसआईटी गठित की गई। सीएसपी नेहा पच्चीसिया के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच की जिम्मेदारी निरीक्षक संजय दुबे को सौंपी थी। अब मृतक की बहन का आरोप है कि एसआईटी भी प्रभावशाली आरोपी को बचाने में लगी हुई है। कशिश चंचलानी ने गृह मंत्रालय से मांग की है कि मामले में प्रकाश आहूजा को आरोपित बनाया जाए, एसआईटी की कार्यप्रणाली की स्वतंत्र और निष्पक्ष समीक्षा कराई जाए तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। यह मामला अब न केवल कटनी बल्कि प्रदेश स्तर पर भी सुर्खियों में आ गया है, और देखने वाली बात होगी कि गृह मंत्रालय इस गंभीर शिकायत पर क्या कदम उठाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed