रूपए से भरा बैग लिए आरपीएफ पुलिस ने एक यात्री कों पकड़ा , हवाला से जुड़े हो सकते है तार , रुपए दिल्ली लेकर जाने की बात सामने आई
रूपए से भरा बैग लिए आरपीएफ पुलिस ने एक यात्री कों पकड़ा , हवाला से जुड़े हो सकते है तार , रुपए दिल्ली लेकर जाने की बात सामने आई
कटनी ॥ कटनी मुड़वारा स्टेशन पर मुखबिर की सुचना पर एक यात्री को रूपए से भरा बैग लिए आरपीएफ पुलिस ने पकड़ा यात्री के पास संबन्धित रुपयों के विषय में कोई दस्तावेज नही थे ना ही कोई सही वजह जिससे इसे हवाला के साथ जोड़कर देखा जा रहा है ! इस संबंद्ध में जानकारी के अनुसार माधवनगर निवासी श्याम तीर्थानी दिल्ली जाने के लिए मुड़वारा स्टेशन पर
ट्रेन का इंतजार कर रहे थे उसी दौरान कटनी के आरपीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर आरपीएफ ने मुड़वारा रेलवे स्टेशन से माधवनगर निवासी श्याम तीर्थानी को बड़ी रकम सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंद्ध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित ने बताया कि मुड़वारा आरपीएफ के जवानों ने जब यात्री की बैग की तलाशी ली तो रुपए से भरा हुआ बैग देख हक्का बक्का रह गए रुपए की पूछताछ करने पर व्यापारी द्वारा सही जानकारी नहीं देने पर उसे पार्सल कार्यालय लाया गया जहां रुपयों की गिनती की गई बैग में मिले लगभग 14 लाख ₹80000 की रकम बताई जा रही है! रुपयों से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। आरपीएफ पुलिस का कहना है की यह पैसा हवाला का भी हो सकता है जिसकी गिनती कर संबंधित आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है।
पकड़े गए यात्री श्याम तीर्थनी माधव नगर निवासी एक व्यापारी भी बताया जा रहा है जो मोबाइल एसेसीरीज का काम करता है।