APEX अस्पताल KATNI में गलत इलाज से युवक की मौत पर हंगामा:मौजूद परिजनों एवं स्थानीय निवासियों नें शव को सड़क पर रख किया चक्का जाम,मौक़े पर पहुंचकर पुलिस नें संभाली स्थिति

APEX अस्पताल KATNI में गलत इलाज से युवक की मौत पर हंगामा:मौजूद परिजनों एवं स्थानीय निवासियों नें शव को सड़क पर रख किया चक्का जाम,मौक़े पर पहुंचकर पुलिस नें संभाली स्थिति
कटनी।। बेहतर स्वास्थ सेवा जिस पर सभी का अधिकार है, सरकार जनता को बेहरत स्वास्थ सेवा मुहैया कराने के लिए संकल्पित भी है. लेकिन इन्हीं सरकारी सेवाओं के साथ चलने वाली निजी स्वास्थ्य सेवाएं जिनमें इंसान पैसे भी ज्यादा खर्च करता है और उसके बाद भी जब उसे उपचार सही न मिले तो कोई क्या करें? रंगनाथ थाना अंतर्गत स्थित APEX अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत के मामले मे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। तीनों थाने के थाना प्रभारी अपने पुरे दलबल के साथ सूचना पर पहुंची और परिजनों को समझाइए देने का प्रयास किया। युवक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन एवं इलाज कर रहें डाक्टर पर वैधानिक कार्यवाही की मांग की हैं। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगनाथ थाना अंतर्गत भट्टा मोहल्ला निवासी अरुण वंशकार उम्र (19) वर्ष के पेट में दर्द उठा। जिसे बरगवा स्थित अपैक्स अस्पताल ले गए। वहां पर डाक्टरों ने जांच के दौरान परिजनों को जानकारी दी की अरुण की आंत मे छाले पड़ गए हैं जिसके लिए डॉक्टरों ऑपरेशन की सलाह दी। ऑपरेशन के बाद मरीज अरुण की हालत खराब होनें लगी जिसे,APEX अस्पताल के डाक्टर नें जबलपुर अपोलो रिफर कर दिया जहाँ डॉक्टरों नें इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन वापस उसी अस्पताल में लौटे और रो-रोकर हंगामा काट दिया. परिजनों और क्षेत्रीय लोगों को इकट्ठा किया गया, मरीज की मौत की खबर मिली तो स्थानीय निवासियों सहित आसपास के लोग अस्पताल पहुंचते चले गए. कुछ ही देर में पूरी सड़क जाम कर दी गई.परिजनों ने उसके इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को बीच सड़क रख हंगामा काट दिया. हजारों की संख्या में पहुँचे स्थानीय निवासियों और परिजनों ने खूब बवाल काटा। परिजनों के अनुसार अरुण सुबह अस्पताल मे आराम से बात कर रहा था। मगर एकाएक शाम डाक्टरों ने उसके शरीर मे नली लगा दी। फिर अस्पताल वालों ने एम्बुलेंस को बुला रखा था। इलाज को लेकर आरोप है कि अस्पताल में गलत इलाज की बदौलत अरुण की जान चली गईं।
जांच का मिला आश्वासन
मृतक के परिजनों ने शव रख सड़क पर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे. इसके साथ ही अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल काट दिया. जिस पर भारी पुलिस बल के साथ रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह, माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे सहित बिलहरी चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत, आशीष शर्मा एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहां APEX अस्पताल प्रबंधन जिनके पास इस निजी अस्पताल की निगरानी की जिम्मेदारी थी.उनसे जानकारी प्राप्त की, पुलिस नें परिजनों कों जांच कर और किए गए उपचार की पुख्ता जानकारी कर दोषी पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। सड़कों पर हंगामे के चलते जाम हुए यातायात को खुलवाने और परिजनों के साथ हजारों लोगों को समझने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि उनके मरीज की मौज अस्पताल के गलत उपचार से हुई है. पुलिस के मुताबिक परिवार की ओर से दी जाने वाली तहरीर के आधार पर जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा इसके विरुद्ध वैधानिक विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी।