संरक्षा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

शहडोल। स्थानीय रेलवे सामुदायिक भवन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन बिलासपुर जोन के संरक्षा संगठन के द्वारा किया गया, जिसमें 100 से अधिक रेलवे कर्मचारियों को बिलासपुर से आये अधिकारियो एवं संरक्षा सलाहकारों द्वारा कार्य के दौरान होने वाले आकस्मिक दुर्घटना एवं उसके बचाव के उपाय के बिन्दुओं पर नियमों के अनुसार कार्य करने के लिए समझाया गया।
जिसमें मुख्य रूप से रेलगाडिय़ों के रोलिंग-इन एवं रोलिंग-आउट क्यों महत्वपूर्ण है तथा इस कार्य के दौरान गाड़ी के किस-किस उपकरणों को चेक करना है, रेलगाड़ी एवं वैगनों को स्थावर करने के अलावा लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट द्वारा कार्य के दौरान सिगनलों को काल-आउट करना तथा रेलगाडिय़ों की दुर्घटनाओं की चर्चा के साथ ही रिले रूम को खोलने के नियम व वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (संकेत) एवं वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेलपथ) के द्वारा सयुंक्त रूप से प्वाईंट एवं क्रासिंग की जाँच व चलती हुई गाडिय़ों के चालक एवं परिचालक से ऑल राइट सिगनल का आदान प्रदान करना आदि।