ब्यौहारी में रेत माफिया का दुस्साहस: तहसीलदार से अभद्रता, तालाब में खाली करवाई रेत, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

0
शहडोल। रेत खनन पर अंकुश लगाने में खनिज विभाग की नाकामी एक बार फिर सामने आई है। ब्यौहारी के साखी गांव में सोमवार को रेत माफिया ने खुलेआम तहसीलदार से गाली-गलौज और झूमा-झपटी की, इतना ही नहीं, अवैध रूप से निकाली गई रेत को तालाब में खाली कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो खनन माफिया के बढ़ते हौसलों और प्रशासन की कमजोर पकड़ को उजागर करता है।
सीमांकन के लिए गए थे तहसीलदार, रास्ते में मिली अवैध रेत
ब्यौहारी तहसीलदार शनि द्विवेदी साखी गांव में एक जमीनी विवाद के सीमांकन कार्य के लिए जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने राजस्व भूमि से रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर को देखा। वाहन चालक ने साइड देने के बजाय मालिक को फोन कर बुला लिया। कुछ देर में वाहन मालिक आशीष तिवारी मौके पर पहुंचा और यह मानकर कि तहसीलदार ट्रैक्टर जप्त करने आए हैं, उनसे विवाद शुरू कर दिया।

तालाब में डलवाई पूरी रेत, पुलिस ने किया ट्रैक्टर जप्त
विवाद के बीच आरोपी ने अपने भतीजे को बुलाया, जिसने ट्रैक्टर को पास के तालाब में उतार कर ट्रॉली में भरी पूरी रेत पानी में गिरा दी। इसी दौरान तहसीलदार से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर से ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त की, लेकिन रेत पहले ही तालाब में खाली की जा चुकी थी।
खनिज विभाग की चुप्पी पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रेत माफिया लंबे समय से सक्रिय हैं और खनिज विभाग की लापरवाही के कारण इन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती। यही वजह है कि माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे राजस्व और पुलिस अधिकारियों से भी भिड़ने से नहीं डरते।
पुराना खून-खराबा भी भूला नहीं
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व ब्यौहारी अनुभाग में रेत माफिया की दबंगई के चलते एक पटवारी और एएसआई की हत्या हो चुकी है। इसके बावजूद खनिज विभाग और प्रशासन ने अब तक प्रभावी कार्यवाही नहीं की, जिससे अपराधियों का मनोबल और बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *