कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में योद्धा का कार्य कर रहे निगम के स्वच्छता दूत।

0

कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में योद्धा का कार्य कर रहे निगम के स्वच्छता दूत।

कटनी! कोविड -19 संक्रमण के दौरन लॉकडाउन में अपनी जिम्मेदारी के साथ लोगों को संक्रमण से बचानें में जहां डॉक्टर अपनी भूमिका निभा रहे है। वहीं, पुलसकर्मी भी लॉकडाउन का पालन कराने में रक्षक बनकर मैदान में खडे है, लेकिन एक और योद्धा है जो कोरोना की इस जंग में अपनी मौजूदगी का अहसास कराकर लोगों को संक्रमित होनें से बचा रहे है। वह है सफाई कर्मी। कोरोना की इस जंग में गंदगी को दूर करने वाले ये सफाई कर्मचारी रूपी योद्धा आज भी उसी ईमानदारी और जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे है, जैसे पहले करते आये है। जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक श्री प्रियंक मिश्रा तथा निगमायुक्त सत्येन्द्र धाकरे के निर्देशन तथा उपायुक्त अशफाक परवेज एवं विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर की सफाई व्यवस्था हेतु ये स्वच्छता दूत प्रातः एवं रात्रिकालीन सफाई कार्य मंे जुटकर नगर को गंदगी मुक्त रखकर संक्रमण फैलनें मे बचाव का कार्य कर रहे है। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न स्थलों की सफाई सहित प्रात से अस्थाई सब्जी/फल मंडी परिसर, क्वारेंटीन केन्द्रों, कोविड केन्द्रों, नगर की सीमाओं पर बने चेक पोस्टों सहित नगर के अन्य सार्वजनिक स्थलों बस स्टेण्ड, मुख्य तिराहों, चौराहों, वार्डो की मुख्य एवं अन्य गलियों तथा नालियों की सफाई, कीटनाशक दवा का छिडकाव सहित मुख्य मार्गो के डिवाईडरों की सफाई का कार्य भी रोजाना ये सफाई के योद्धा बाखूबी निभा रहे है।
प्रातः कालीन सफाई व्यवस्था के तहत बाल गंगाधर तिलक वार्ड स्थित पन्ना मोड गली नंबर 4 भदौरिया जी के घर के पास गली नंबर 5 हनुमान मंदिर के पास की नालियों कावस जी वार्ड स्थित टिकरा बस्ती के नाले, विवेकानंद चौक से पुलिस लाईन तक नाली की सफाई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भुमिया बस्ती की नालियों सहित नगर के अन्य वार्डो के नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य कराया जाकर अपशिट की सफाई की जाकर नगर को साफ एवं संक्रमण मुक्त रखनें के प्रयास किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed