संतोष बनें विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक

0

शहडोल। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के संकल्प हेतुभारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में यह यात्रा 16 दिसंबर से 25 जनवरी तक प्रत्येक जिले में चलेगी प्रशासन से समन्वय हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा इंजीनियर संतोष लोहानी जिला महामंत्री को जिला संयोजक (समन्यवक) बनाया गया है। भाजपा के तरफ से इस यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक सुनील बंसल, राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा व प्रदेश संयोजक रणवीर सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री भाजपा है। इस यात्रा के संयोजक इंजी संतोष लोहानी ने यात्रा के उदेस्य की जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य ग्रामीणों व आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना वंचितों और गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाना आम नागरिकों में योजनाओं के प्रति जागरूकता लाना उन सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं की पहुंच बनाना जो किसी कारण से इन योजनाओं से लाभ रहने से वंचित रह गए हैं। केंद्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी का प्रचार-प्रसार करना नागरिकों और लाभार्थियों से योजनाओं के संबंध में उनके अनुभव जानना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed