रेड क्रास सोसायटी को एसबीआई ने सामाजिक सेवा के तहत सौपी एम्बुलेंस

उमरिया। स्वास्थ्य सेवाओ को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है। इस कार्य में विभिन्न संस्थाओ का सहयोग भी मिल रहा है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा सामाजिक सेवा बैंकिग के तहत जिला रेड क्रास सोसायटी को एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई है।
कलेक्टर को सौंपी चाबी
जिला चिकित्सालय उमरिया के प्रागंण मं भोपाल से आई स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की महाप्रबंधक श्रीमती गीता त्रिपाठी तथा विमल किशोर द्वारा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के एम्बुलेंस की चाबी सौपी गई। तत्पश्चात अतिथियो ने हरी झण्डी दिखाकर एम्बुलेंस को पीडि़त व्यक्तियों की सेवा हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि बीमार एवं पीडि़त व्यक्तियों की मदद करना पुण्य का कार्य तो है ही, साथ ही हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह ऐसे लोगो की सेवा हेतु आगे आयें।