SBI ने डिजिटलाइजेशन की और बढ़ाये कदम @ कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को दी Yono app की जानकारी

धनपुरी। देश के सबसे बड़े बैंक समूह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थनीय शाखा द्वारा धनपुरी नम्बर 3 मैं कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को योनो एप के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही यह भी प्रयास किए गए कि केंद्र सरकार और आरबीआई की इच्छा अनुसार बैंक के उपभोक्ताओं को डिजिटलाइजेशन की ओर जोड़ा जाए जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ता योनो ऐप का इस्तेमाल करें और अधिकांश कार्य ऐप के माध्यम से ही घर बैठे कर सके जिससे उन्हें सुविधाएं भी हो और उनका समय भी बच सकें शाखा प्रबंधक ऋषि वैष्णव ने बताया कि प्रबंधन की मंशा अनुरूप कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को ऐप के बारे में जानकारी दी जा रही है, उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल सेट पर ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उसे किस तरह चलाना है इसकी जानकारी भी बैंक कर्मचारी के माध्यम से उपभोक्ताओं को दे रहे हैं ,कैम्प में शाखा प्रबंधक ऋषि वैष्णव के अलावा,अनिल तिवारी, सिकन्दर शर्मा, संध्या तिरु, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।