स्कूली वाहनों की चेकिंग अभियान – यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहन चालकों के विरुद्ध की गईं कार्रवाई

स्कूली वाहनों की चेकिंग अभियान – यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहन चालकों के विरुद्ध की गईं कार्रवाई
कटनी।। यातायात पुलिस एवं आर.टी.ओ. टीम द्वारा संयुक्त रूप से बिलहरी नाका क्षेत्र में स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस विशेष अभियान के तहत कुल 25 से 30 स्कूली वाहनों की जांच की गई, जिसमें से 10 वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए। इनके विरुद्ध बिना बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट आदि मामलों में वैधानिक प्रकरण दर्ज करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय, सूबेदार संजीव रावत, सूबेदार सोनम उइके, उपनिरीक्षक राजकुमार झारिया, सहायक उपनिरीक्षक अशोक सिंह, यातायात विभाग का अन्य स्टाफ एवं आरटीओ टीम की सक्रिय सहभागिता रही।