विज्ञान बहुत रुचिकर है हर जीवन का हिस्सा है : मोंघरे
शहडोल। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् नई दिल्ली के उत्प्रेरण एवं सहयोग से गुरुकुलम आवासीय विद्यालय शहडोल में एसी एवं प्राचार्य आर. एस. धुर्वे के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक जागरूकता उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें देश के प्रसिद्ध विज्ञान विद्वान सुरेश अग्रवाल ने अनेक रोचक डेमोंस्ट्रेशन द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति समझ को सहज रूप से विकसित किया। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिये आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर राष्टीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् के वरिष्ठ वैज्ञानिक सुजीत बनर्जी ने दूरभाष पर बच्चों को शुभकामनायें दीं।