ओवर टेक कर स्कार्पियो ने मारी टक्कर, दो युवक घायल
शहडोल। गोहपारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेटकी मोड़ पर तेज रफ्तार से ओवर टेक करते हुए।एक स्कार्पियो वाहन फरार हो गया है।वही टेटकी मोड़ पर हतगला से रिस्तेदार सुरेश पनिका पिता कोदुलाल पनिका चापा निवासी दूसरे हीरा लाल पनिका निमोहा निवासी होंडा साइन गाड़ी में टक्कर मार कर घायल कर दिया।जिसमें एक के कमर में अंदुरुहनी चोट आई वही दूसरे का पैर फैक्चर हो गया है।
ओवर टेक के चक्कर मे हुआ हादसा
गोहपारू के टेटकी में ओवरटेक में बस के पीछे लगी सफेद कलर की स्कार्पियो जो कि तेज गति से आगे बढ़ने के चक्कर में एक बाइक सवार को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गई।
तीन थाने मेे दी सूचना, नाकेबंदी में लगी जिले की पुलिस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक की बस जो कि शहडोल की ओर जा रही थी वही पीछे से सफेद कलर की स्कॉर्पियो ने ओवर टेक करते हुए बाइक सवार को घायल करते हुए आगे तेज रफ्तार से भागी जहा स्कॉर्पियो का आगे का बम्फर भी उखड़ा हुआ है।जहाँ इसकी सूचना गोहपारू, जैतपुर सहित सोहागपुर थाने को देदी गई है।
100 डायल के ड्राइवर की हठधर्मिता
घटना की सूचना मिलते ही गोहपारू थाने की तरफ से घंटे बाद 100 डायल तो आ गई लेकिन घटना स्थल पर पड़े पीड़ित युवक को उठाने के बजाए पान खाकर फोन पर ही लगे रहे। वही 100 डायल में आये आरक्षक भी दूर से ही आदेश देते रहे । मौके स्थल डायल हंड्रेड डायल के शेरा यादव नामक ड्राइवर को रोड से नीचे उतारने के लिए कहा गया तो कहने लगे थी गाड़ी की स्थिति सही नहीं है चका स्लिप कर जाएगा कहकर आसानी से बता दिए पर मौजूद लोगों ने पीड़ित उठाकर टूटे हुए पैर को पकड़ कर को वाहन पर बैठाया जिससे घायल को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा ऐसे में इनकी जनसेवा तो नही दिखी लेकिन हटधर्मिता जरूर कैमरे में कैद हो गई।