मोहतरा से कबाड़ियों ने जिले में सीएम CM के प्रथम आगमन का किया स्वागत @ आधीरात वाहन में आए बदमाशों ने ढाई लाख का मशरुका का किया पार
शहडोल। आज मुख्यमंत्री का शहडोल में प्रथम आगमन हो रहा है, ऐसी परिस्थितियों में प्रशासन और पुलिस की जिम्मेदारियां जाहिर है काफी बढ़ जाती हैं, एक दिन पहले से ही पुलिस ने संभागीय मुख्यालय की व्यवस्था में अपनी ताकत झोंक दी थी, जिले के विभिन्न थानों से पुलिस यहां व्यवस्थाओं में आकर लगी हुई है,जिसका फायदा जिले का कबाड़ माफिया भी उठाने से नहीं चूका, इधर पूरी रात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव के शहडोल आने की तैयारी को अंतिम रूप दे रहे थे, दूसरी तरफ जिले के आदिवासी अंचल अंतर्गत जैतपुर में स्थानीय पुलिस के संरक्षण से फल फूल रहे अवैध कबाड़ माफिया ने एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है, थाना जैतपुर अंतर्गत ग्राम मोहतरा में कबाड़ियों ने आधी रात को पीएमजीएसवाई के ठेकेदार के द्वारा बनाए जा रहे ब्रिज स्थल से लाखों का लोहा पर कर दिया।
स्थानीय जनों की माने तो बदमाश पिकअप या अन्य किसी चार पहिया वाहन में आए थे और उनकी संख्या 5 से अधिक हो सकती है,लोहे की छड़े, एंगल और लोहे की प्लेट चोरी कर ली गई, घटना की जानकारी सुबह उक्त फर्म के संचालक को लगी, एकता कंस्ट्रक्शन के संचालक ने इस मामले में जैतपुर थाने में अपनी शिकायत दे दी है,मौके का निरीक्षण करने के लिए हंड्रेड डायल भी मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन पुलिस के ही संरक्षण में फल फूल रहे कबाड़ माफिया पर पुलिस कोई कार्यवाही करेगी, इसमें अभी भी संशय है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज शहडोल जिले का प्रथम आगमन है, ऐसी स्थितियों में एक तरफ जहां प्रशासन उसके स्वागत की तैयारी कर रहा है वही कबाड़ माफिया ने भी अपनी दस्तक एक बड़ी वारदात देकर दर्ज कर दी है, पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा कबाड़ माफिया, कहीं पुलिस अधिकारियों की ही गले की फास ना बन जाए, आने वाले दिनों में पुलिस इस मामले में क्या करती है अब यह देखना शेष है….