तांत्रिक की ताजपोशी से पहले मौत की पटकथा: झाड़फूंक की आड़ में काली करतूत: महिला से अवैध संबंध,पैसों के विवाद में गोली मारकर की हत्या 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया अंधे कत्ल का रहस्य, कटनी– ग्राम दशरमन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपी से लाखों का सोना व देशी कट्टा बरामद

0

तांत्रिक की ताजपोशी से पहले मौत की पटकथा: झाड़फूंक की आड़ में काली करतूत: महिला से अवैध संबंध,पैसों के विवाद में गोली मारकर की हत्या
24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया अंधे कत्ल का रहस्य, कटनी– ग्राम दशरमन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपी से लाखों का सोना व देशी कट्टा बरामद
कटनी (www.halehulcha.in)। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की सिलोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दशरमन में 52 वर्षीय महिला नीतू जायसवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक न सिर्फ महिला का जानकार था, बल्कि तांत्रिक और झाड़फूंक का काम भी करता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या से पूर्व आरोपी ने महिला के साथ संबंध बनाए थे और बाद में उसे गोली मार दी।

पैसों के लेन-देन और अवैध संबंध बना हत्या की वजह
हत्या का मुख्य कारण पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। आरोपी शैलेन्द्र पांडे (27), निवासी खितौला थाना सिहोरा, महिला के घर झाड़फूंक और पंडिताई के सिलसिले में आता-जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कथित अवैध संबंध भी स्थापित हो गए। कुछ समय से दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था, जो आखिरकार खूनी मोड़ तक पहुंच गया।

गोली मारकर की हत्या, फिर ले गया लाखों के जेवरात
18 और 19 जुलाई की दरम्यानी रात को शैलेन्द्र पांडे नीतू जायसवाल के घर पहुंचा, और बहस के बाद देशी कट्टे से उसके सिर के पीछे गोली मार दी। हत्या के बाद वह अलमारी से लगभग 10 से 15 लाख रुपये कीमत के सोने के गहने और सोने की बिस्किट लेकर फरार हो गया।
19 जुलाई को सुबह जब पड़ोसियों ने महिला का खून से लथपथ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। शव घर के अंदर फर्श पर पड़ा मिला था।

पुलिस ने गुत्थी सुलझाई, आरोपी ने किया जुर्म कबूल
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चिसिया और स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद व उनकी टीम ने मामले को गंभीरता से लिया और तकनीकी साक्ष्य एवं मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर शैलेन्द्र पांडे को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी पहले पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा और चोरी गया सोना भी बरामद कर लिया गया है।

शाम 4 बजे होगी आधिकारिक प्रेस वार्ता
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा आज 20 जुलाई को शाम 4 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारवार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी मीडिया को देंगे और अब तक की गई कार्रवाई का विस्तृत खुलासा करेंगे।

मुख्य तथ्य संक्षेप में:
मृतका: नीतू जायसवाल, उम्र 52 वर्ष
घटना स्थल: ग्राम दशरमन, थाना ढीमरखेड़ा
आरोपी: शैलेन्द्र पांडे, उम्र 27, निवासी खितौला
पेशा: झाड़फूंक एवं पंडिताई
कारण: पैसों के विवाद व अवैध संबंध
हत्या का तरीका: देशी कट्टे से गोली मारकर
लूटा गया सामान: ₹10-15 लाख मूल्य का सोना व गहने
पुलिस कार्रवाई: आरोपी गिरफ्तार, हथियार और जेवर बरामद
आगामी कार्रवाई: प्रेसवार्ता के माध्यम से सार्वजनिक जानकारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed