एसडीएम ने हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में ली बैठक,अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश

एसडीएम ने हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में ली बैठक,अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कटनी।। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव,स्वच्छता के संग अभियान का क्रियान्वयन सांसद, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ होगा। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर एस डी एम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने अधिकारियों को तदाशय के निर्देश दिए। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अनुभाग के अन्तर्गत कटनी ग्रामीण व नगर, बडवारा एवं रीठी तहसील में ”हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान का कियान्वनयन किये जाने हेतु राजस्व अधिकारियों, राजस्व निरीक्षक, हल्का’ पटवारी सहित कार्यालयीन कमचारियों को निर्देशित किया गया। जिसमें निर्देशित किया गया है कि अनुभाग क्षेत्रांतर्गत विकासखंडों में बृहद स्तर पर हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाए। इस बैठक में श्रीमती ज्योति लिल्हारे तहसीलदार नगर, प्रदीप सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत , प्रभा टेकाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बडवारा, बीईओ कटनी, रीठी, बडवारा, परियोजना अधिकारी , ग्रामीण,बडवारा,रीठी एवं राजस्वत निरीक्षक,पटवारी तहसील ग्रामीण, बडवारा रीठी एवं अन्य् कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।