कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण के लिए एसईसीएल प्रबंधन करे बेहतर इंतजाम – हरिद्वार सिंह

कोविड -19 का संक्रमण पूरे देश में चारों ओर बहुत ही तेजी से फैल रहा है। छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश राज्य सहित एसईसीएल भी इससे अछूता नहीं है। धीरे धीरे कई शहरों में लॉक डाउन किया जा रहा है।
सभी क्षेत्रों के अस्पतालों में डॉक्टर सहित सभी सभी पैरामेडिकल स्टाफ को संबंधित आवश्यक वस्तुएं और पैकेजई किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए, सभी अस्पतालों में को विभाजित -19 से विभिन्न व्यक्तियों के लिए पुनः को विभाजित केंद्र बनाया जाए, सभी अस्पतालों में को विभाजित -19 व्यक्तियों के लिए बिस्तर आरक्षित रखा जाए, सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर का पर्याप्त मात्रा में प्रबंधित किया जाए और मरीजों को शीघ रेफर करने का प्रबंधन किया जाए। इत्यादि।
कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा है कि विगत वर्ष को विभाजित -19 संक्रमण के कारण जब पुरा देश लाक डाउन रहा, लोग अपने घरों में रहे, देश के बड़े-बड़े औद्योगिक उद्योग बंद रहे तब भी एसबीआईएल सहित पूरे कोल इंडिया में रोटी उत्पादन का कार्य निरंतर रहा। जारी किया जा रहा है। सभी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर देश व कंपनी हित के लिए तेल उत्पादन के कार्य में लगे रहे ताकि देश में कोयले की कमी ना हो बिजली आपूर्ति पर असर ना पड़े। विगत वर्ष एसेलीएल में लगभग 50 कर्मचारी की मृत्यु को विभाजित -19 के कारण हुई और हमने अपने श्रमिक साथियों को खो दिया। इस बार इसकी पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए आवश्यक उपाय अति शीघ्र किया जाना अति आवश्यक है। जिससे कि श्रमिक और उनके परिवार के सदस्य सुरक्षित रहें। सभी की जान बच सके और इस महामारी से निकलकर बाहर आ सके। इस महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकी।