अभिमन्यु अभियान के तहत लगाए गए सेल्फी प्वाइंट, स्कूल के छात्र-छात्राओं को महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जागरूक
अभिमन्यु अभियान के तहत लगाए गए सेल्फी प्वाइंट, स्कूल के छात्र-छात्राओं को महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम
तथा महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जागरूक
कटनी।। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभिमन्यु अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन मे गठित दोनों टीमों के नोडल अधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी वह स्टाफ द्वारा अभिमन्यु अभियान के तहत कट आउट का सेल्फी प्वाइंट लगाया गया थाना थाना प्रभारी माधव नगर अनूप सिंह , उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल, चौकी प्रभारी झिझरी प्रियंका राजपूत , थाना प्रभारी रंगनाथ नवीन नामदेव , बस स्टेण्ड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा व स्टाफ तथा महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ओर उनके स्टाफ द्वारा उत्कृष्ट स्कूल के छात्राओं को एवं स्कूल स्टाफ को महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जागरूक किया गया एवं थाना कुठला के ग्राम कलवा बिस्तर में अभिमन्यु कार्यक्रम आयोजित कर महिला अपराधों को रोकने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही थाना प्रभारी बाकल अनिल सिंह एवं उनके स्टाप द्वारा स्कूल के बच्चों को ड्राइवर को स्कूली बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करने एवं महिलाओं और बच्चों के विरोध घटित हो रहे अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया इसके अतिरिक्त शहर एवं देहात के सभी थानों द्वारा अभियान के तहत कार्रवाई की गई।