गांजा तस्करी के मामले में कार्यवाही :-प्लास्टिक की बोरी के अंदर कंधे पर लेकर जा रहा था गांजा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गांजा तस्करी के मामले में कार्यवाही :-प्लास्टिक की बोरी के अंदर कंधे पर लेकर जा रहा था गांजा पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। माधवनगर पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नवरात्रि पर्व के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई थी। इस आदेश का पालन करते हुए थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान अमकुही पहाड़ी के पास एक युवक सफेद प्लास्टिक की बोरी कंधे पर लेकर झिंझरी की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जोगेन्द्र वंशकार उम्र 26 वर्ष, निवासी झिंझरी, थाना माधवनगर बताया। बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 6 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गईं।