सेन समाज का स्थापना दिवस स्नेह मिलन समारोह संपन्न
सेन समाज का स्थापना दिवस स्नेह मिलन समारोह संपन्न
कटनी, रीठी॥ जनसहयोग सेन समाज सेवा संगठन भारत का स्थापना दिवस स्नेह मिलन समारोह एवं रात्रि जागरण कार्यक्रम नारायणी माता धाम अलवर राजस्थान में संपन्न हुआ। जिसमें समस्त संगठन एवं समस्त सेन बंधु सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनसहयोग सेन समाज सेवा संगठन भारत के पदाधिकारी गणों ने कहा कि सेन समाज के संगठन एवं सभी सेन बंधुओं एक होकर के एक मंच के साथ आगे बढ़ना चाहिए द्वेष क्रोध छल और कपट इन सब को त्याग कर हमें सभी सेन बंधुओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना होगा। तभी हमारे समाज का विकास और उत्थान होगा और हमारा तो यही मकसद रहा है कि हम अपने संगठन के द्वारा जो कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इसमें हम सभी संगठन और सभी सेन बंधु मिलकर के आगे बढ़े और यह हमें अच्छा लगा कि सभी संगठन और सभी सेन बंधुओं एक साथ सम्मिलित हुए। एक मंच पर और एक ही जगह बैठकर हम सभी लोगों का सम्मान किया और करते रहेंगे हमारे अनेक संगठन से हमारे राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं ब्लॉक अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त पदाधिकारी गण एवं सभी को मैं तहे दिल से धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं कि आपने अपना कीमती समय बहुमूल्य समय देकर नारायणी माता धाम अलवर में आप सम्मिलित हुए यह एक बहुत ही अच्छा सेन समाज के लिए संदेश है जिससे कि लोगों तक पहुंच पाएऐ और एकता का परिचय दिया हमारा जनसहयोग सेन समाज सेवा संगठन का एक ही उद्देश्य कि हम सब के साथ मिलकर आगे बढ़े ना ही हम किसी संगठन को तोड़ने का विचार रखते हैं ना ही किसी के दिल को तोड़ना चाहते हैं और सबको साथ में लेकर हम सब मिलकर के समाज के लिए कुछ करें और आगे बढ़े और हमारे जो असहाय बच्चे हैं बच्चियां हैं उन्हें शिक्षा की ओर आकर्षित करना है हो सके वह अपने शिक्षा लेने में असमर्थ हो रहे हैं उन्हें हमें सहयोग देकर उन्हें शिक्षित करना है और उन्हें आत्म बल के साथ उन्हें खड़े करना है आईपीएस आईएएस की कोचिंग की तैयारी में ऐसे जो बच्चे असमर्थ हैं उन्हें हमें सहयोग देकर उन्हें कोचिंग क्लासेज वगैरह एवं शिक्षा के लिए हमें सहयोग करना हैऔर आप सभी लोगों से निवेदन और आग्रह है कि आपके आस पड़ोस जो भी ऐसे बच्चे मिले उन्हें सहयोग करें हमें सभी संगठन को मिलकर कि हर संगठन से पांच पांच सदस्य लेकर के मिलाकर एक राष्ट्रीय स्तर का महा संगठन बनाना है जिसमें सभी की भागीदारी होगी और उसमें शासन प्रशासन को भी लगेगा कि सेन समाज एक एकता की ओर आगे बढ़ रहा है राष्ट्रीय स्तर के लिए हमारी कोई नेतृत्व की जरूरत नहीं है हमारे आदरणीय बहुत से हैं जो उन्हें नेतृत्व करने का मौका मिल सके कार्यक्रम में बहुत से प्रदेशों से हमारे अनेक संगठन के पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण सम्मिलित हुए जनसहयोग सेन समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय सामाजिक प्रचार मंत्री आदरणीय श्रीमान संत दयालपुर जी महाराज के द्वारा घोषणा किया गया कार्यक्रम के दौरान की राष्ट्र में महासभा का गठन होता है तो सबसे पहले जन सहयोग सेन समाज सेवा संगठन उसमें विलीन ( सम्मिलित) होगा होने को तैयार है और इसके लिए जन सहयोग सेन समाज सेवा संगठन के समस्त पदाधिकारी गण और सदस्य गणों ने ताली बजाकर हर्ष उल्लास के साथ समर्थन दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास मंडला रामलाल सेन संरक्षक श्याम सुंदर जी कार्यकारिणी अध्यक्ष किशन मनाला कार्यकारिणी सचिव संतोष सराठे संगठन मंत्री राष्ट्रीय महासचिव लालजी प्रसाद सेन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल सेन राजस्थान महिला प्रदेश अध्यक्ष रामा सेन सतनारायण सेन डॉ सत्य गोपाल महाराज जी श्याम सुंदर जी रामदेव सेन द्रोपती सेन ज्योति सेन सरिता सेन पूजा सेन साधना उसे अनिता श्रीवास अशोक श्रीवास बिंजन श्रीवास विनोद सेन प्रकाश श्रीवास जितेंद्र सेन मंजू सेन बेबी रानी सेन कामिनी सेन गोविंद गहलोत डॉ प्रकाश दयाल सेन फूलचंद सेन नंदराम सेन दुर्गा सेन मनोज मथुरिया श्यामसुंदर सविता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।