जरवाही में सनसनीखेज वारदात : गर्भवती पत्नी की पत्थर पटककर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

जरवाही में सनसनीखेज वारदात : गर्भवती पत्नी की पत्थर पटककर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
कटनी।। थाना माधवनगर अंतर्गत निवाड़ चौकी के ग्राम पंचायत जरवाही में उस समय सनसनी फैल गई जब एक गर्भवती महिला की हत्या की खबर सामने आई। जानकारी के अनुसार, आरोपी पति ने अपनी छह माह की गर्भवती पत्नी की सर पर पत्थर पटककर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतिका की पहचान शिवानी बर्मन के रूप में हुई है, जिसकी शादी फरवरी माह में आरोपी रवि शंकर बर्मन के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि शिवानी गर्भावस्था के छठवें महीने में थी। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि पति रवि बर्मन ने किसी विवाद के चलते देर रात उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही निवाड़ चौकी प्रभारी नेहा मौर्य, थाना माधवनगर प्रभारी टीआई अभिषेक चौबे तथा सीएसपी नेहा पच्चीसिया पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। अधिकारियों की मौजूदगी में मौका-मुआयना किया गया और साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति रवि शंकर बर्मन को तलाश कर समय रहते गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या के पीछे की वजहों का पता लगाने में जुटी हुई है।
गांव में इस जघन्य वारदात को लेकर भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है। मृतका के पिता एवं परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि विवेचना जारी है, आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।