सट्टा–हवाला सिंडिकेट में वर्दी की परछाई: सिवनी से उठी आग अब कटनी तक.पुलिसिया हवाला लूट से खुला सट्टा–सिस्टम का पिटारा कटनी अगला एक्शन ज़ोन गठजोड़ पर IG का बड़ा वार निगरानी में धधक रहा सट्टा नेटवर्क अबकी बार सिस्टम की सफाई शुरू

0

सट्टा–हवाला सिंडिकेट में वर्दी की परछाई: सिवनी से उठी आग अब कटनी तक.पुलिसिया हवाला लूट से खुला सट्टा–सिस्टम का पिटारा कटनी अगला एक्शन ज़ोन गठजोड़ पर IG का बड़ा वार निगरानी में धधक रहा सट्टा नेटवर्क अबकी बार सिस्टम की सफाई शुरू
कटनी।। विशेष रिपोर्ट: क्राइम / halehulchal.in मीडिया नेटवर्क:- सिवनी के “पुलिसिया हवाला लूट कांड” की तपिश अब जबलपुर रेंज के सबसे चर्चित जिले कटनी तक पहुंच चुकी है। हर दिन नए खुलासों के साथ अब यह मामला ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे और हवाला नेटवर्क में पुलिस की भागीदारी की गहराइयों तक उतरता जा रहा है।:सूत्रों की मानें तो आईजी प्रमोद वर्मा ने सोमवार को सख्त कदम उठाते हुए कटनी के चार आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से जिले से बाहर ट्रांसफर कर दिया है। इनमें विजयराघवगढ़ के आरक्षक रविन्द्र दुबे, स्लीमनाबाद के अंकित ऊइके, शिव पटेल और साइबर सेल के प्रशांत विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं।सूत्रों का कहना है कि इन सभी पर पिछले कुछ समय से खुफिया निगरानी रखी जा रही थी और ये सट्टा कारोबारियों से संपर्क में पाए गए।
IG बोले: सट्टा–हवाला नेटवर्क से जुड़े किसी भी अधिकारी को नहीं बख्शा जाएगा

////ऑपरेशन क्लीन नेटवर्क” की शुरुआत:-
कटनी की ओर बढ़ी हवाला–सट्टा कांड की तपिश सिवनी पुलिसिया हवाला लूट ने हिलाया पूरा रेंज, अब कटनी बना अगला एक्शन ज़ोन
चार आरक्षक बाहर, आधा दर्जन और राडार पर पुलिस–सट्टा गठजोड़ की परते खुलने लगीं, IG प्रमोद वर्मा की सख्त नजर
जांच की आंच अब कटनी में वर्दी पर सवाल, सिस्टम पर सख्ती की दस्तक////

सिवनी जिले के 10 पुलिसकर्मियों पर 3 करोड़ की हवाला राशि लूटने का आरोप है, जिसकी जांच एएसपी आयुष गुप्ता कर रहे हैं। वहीं, एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह को पूरे हवाला–सट्टा नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई है। अब जांच का दायरा कटनी के हवाला और क्रिकेट सट्टा कारोबारियों तक बढ़ चुका है आईजी प्रमोद वर्मा ने स्पष्ट कहा है कि पुलिस की वर्दी में छिपे दलाल या सटोरियों से सांठगांठ रखने वालों पर बख्शिश नहीं होगी। चाहे वो किसी भी रैंक का अधिकारी क्यों न हो।”
क्रिकेट सट्टा और हवाला का अंडरग्राउंड सिंडिकेट
कटनी से सिवनी और महाराष्ट्र तक जुड़ा करोड़ों का नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, कटनी से हवाले के जरिए सट्टे की भारी रकम सिवनी के रास्ते महाराष्ट्र भेजी जा रही थी। इसी नेटवर्क की भनक सिवनी पुलिस को लगी और “लूट” की यह पूरी कड़ी सामने आ गई। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस पूरी डील की सूचना बाहर कैसे लीक हुई और किन पुलिस कर्मियों ने इसमें अप्रत्यक्ष भूमिका निभाई।
पुलिस वर्दी में उद्योगपति जैसे ठाठ–बाट, आलीशान मकान और सोने की चेन का राज़ क्या है?
कटनी के कुछ पुलिस कर्मचारी ऐसे हैं जो पब्लिक सर्वेंट होते हुए भी उद्योगपतियों जैसी जीवनशैली जीते हैं। महंगी गाड़ियों में घूमना, रोज होटल में डिनर, लाखों की ज्वेलरी और आलीशान बंगले ये सब उनकी आय से कहीं अधिक हैं। अब जांच एजेंसियां इनके आर्थिक स्रोत और सट्टा–हवाला कनेक्शन की परतें खोलने में जुट गई हैं।
IG की सख्ती: सिवनी एसपी और एएसपी पर नोटिस, थानेदारों के तबादले पर रोक
आईजी वर्मा ने सिवनी एसपी सुनील मेहता और एएसपी दीपक मिश्रा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही सिवनी एसपी द्वारा किए गए थाना प्रभारियों के तबादले आदेशों पर रोक लगा दी गई है। इस कदम से स्पष्ट है कि जवाबदेही अब नीचे से ऊपर तक तय होगी।
आग की लपटें अब कटनी के करीब अगली सूची में कुछ और नाम, विभागीय कार्रवाई की तलवार तैयार विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में कटनी जिले के कुछ और पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की तलवार गिर सकती है। क्रिकेट सट्टे के कारोबार से जुड़े “क्रिकेट किंग्स” की लिस्ट में आधा दर्जन से अधिक नाम हैं, जिन पर अब खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर है।
“ऑपरेशन क्लीन नेटवर्क” की शुरुआत —
एएसपी (क्राइम) जितेंद्र सिंह ने नेटवर्क की गहराई से जांच शुरू कर दी है। कटनी, सिवनी और जबलपुर के बीच चल रहे हवाला–सट्टा गठजोड़ की कड़ियाँ जोड़ी जा रही हैं।:अधिकारियों का कहना है कि “यह जांच सिर्फ अनुशासनात्मक नहीं, बल्कि आपराधिक जवाबदेही तय करेगी।”खुफिया इनपुट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में कटनी के कुछ और पुलिसकर्मी और सट्टा कारोबारी राडार पर आ सकते हैं। आईजी वर्मा ने जांच टीमों को साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी नाम बड़ा हो या छोटा — “क्लीन-अप ऑपरेशन” बिना दबाव के पूरा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed