शहडोल भाजपा ने रचा नया इतिहास — अमिता चपरा के नेतृत्व में 19 में से 14 मंडलों ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हासिल की 100% सफलता
 
                
शहडोल। भारतीय जनता पार्टी शहडोल ने आज संगठनात्मक अनुशासन, एकजुटता और समर्पण की ऐसी मिसाल पेश की है, जो पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन-संवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ के तहत शहडोल जिले के 19 में से 14 मंडलों ने 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यक्रम का सफल आयोजन कर यह साबित कर दिया कि सशक्त नेतृत्व में संगठन नई ऊँचाइयों को छू सकता है।
इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा के कुशल नेतृत्व, रणनीतिक दृष्टिकोण और कार्यकर्ताओं के प्रति उनके आत्मीय मार्गदर्शन को जाता है। उनके नेतृत्व में भाजपा शहडोल ने न केवल संगठनात्मक मजबूती दिखाई है, बल्कि कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। हर बूथ, हर मंडल और हर कार्यकर्ता ने मिलकर जिस तरह से ‘मन की बात’ को जन-जन तक पहुँचाया, वह शहडोल भाजपा के अनुशासन और समर्पण की झलक पेश करता है।
अमिता चपरा जी ने इस अवसर पर कहा — “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचार केवल शब्द नहीं, बल्कि जन-आंदोलन की प्रेरणा हैं। शहडोल भाजपा परिवार ने जिस समर्पण और अनुशासन से ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सफलता दिलाई है, वह हमारे संगठन की शक्ति और एकजुटता का प्रतीक है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह सफलता हर उस कार्यकर्ता की है, जिसने दिन-रात एक कर पार्टी के कार्यक्रम को जनसंपर्क के उत्सव में बदल दिया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अमित मिश्रा ने कहा कि “यह उपलब्धि भाजपा शहडोल के संगठनात्मक सामर्थ्य और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। जब नेतृत्व स्पष्ट हो, दिशा सही हो और कार्यकर्ता समर्पित हों, तो परिणाम अपने आप ऐतिहासिक बन जाते हैं।”
शहडोल भाजपा की यह उपलब्धि पूरे संभाग में चर्चा का विषय बन गई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अमिता चपरा जी ने संगठन में महिला नेतृत्व की नई पहचान स्थापित की है। उनके कार्यकाल में भाजपा शहडोल ने जनसंपर्क, सामाजिक सेवा और संगठनात्मक विस्तार—तीनों मोर्चों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
संगठन के अनुशासन और नेतृत्व की यह शानदार मिसाल आने वाले चुनावों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में नए आत्मविश्वास का संचार कर रही है। निश्चित ही, अमिता चपरा का नेतृत्व भाजपा शहडोल को नई ऊँचाइयों की ओर ले जा रहा है।
 
                                             
                                             
                                             
                                        