शहडोल महिला कांग्रेस की ओर से अनूपपुर की समस्त जनता को प्रणाम
अनूपपुर। 11 दिन निरनतर पैदल यात्रा कर नगरीय क्षेत्र के कोने-कोने तक पहुंचने का प्रयास किया, पूरी महिला कांग्रेस टीम ने जब अनूपपुर आये थे तब एक भी वार्ड से परिचित नहीं थे, लेकिन इस क्षेत्र के न होते हुए भी यहाँ के स्थानीय लोगों से बहुत प्रेम और अपनापन महिला कांग्रेस टीम को मिला और सबका हम पर विश्वास आज हमारी सबसे बडी उपलब्धि बन गई है, यह बात शहडाल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती शिम्पी अग्रवाल ने कही है, उन्होने बताया कि बस्तियों में महिलाओं ने कहीं नाराजगी जताई तो कहीं चाय पिलाई। कुछ तो इतनी खुश हुई की अपनी खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा की पहली बार महिलाओं को वोट मांगने अपने दरवाजे आते देखा है, किराना दुकानों पर आत्मनिर्भर महिलाओं को दुकान चलाते देख बहुत खुशी हुई वही ग्रामीण बस्तियों में छुए की मिटटी से महिलाओं को स्वयं पूरे घर की पुताई करते देखा जो अपने आप में यहाँ की महिलाओं की द्रढ़़ इच्छा शक्ति और आत्मनिर्भरता को दर्शाता है, न धुप देखि न छाँव बस एक जूनून था अपनी विचारधारा को हर घर तक पहुंचाने का, कुछ महीने पहले लोकतान्त्रिक अव्यवस्थाओं ने हमारे अपने ही विधायकों की निष्ठा का आत्मसर्पण करवाते हुए कमलनाथ सरकार को छल पूर्वक गिरा दिया गया था, जिसमे अनूपपुर विधानसभा भी सम्मिलित थी। 11 दिन निरंतर इस विधानसभा में कार्य करते हुए इस उम्मीद के साथ विदा ले रहे है की आगामी तीन नवंबर को जनता उस लोकतंत्र के पक्ष में उठ खडी होगी जिसका मान कुछ जयचंदो ने नहीं रखा, और पुन: कमलनाथ सरकार की वापसी को मध्य प्रदेश में सुनिश्चित कर परतंत्र पर लोकतंत्र की जीत को सुनिश्चित करेगी।