आदर्श कॉलोनी से शहीद द्वार पेंच वर्क का कार्य पूर्ण

0

आदर्श कॉलोनी से शहीद द्वार पेंच वर्क का कार्य पूर्ण
कटनी। दशहरा जुलूस एवं नवरात्र पर्व को देखते हुए शहर के प्रमुख मार्ग जुलूस मार्ग का मरम्मत कार्य पूर्ण कर रोड को बेहतर बना दिया गया है इसके साथ ही आदर्श कॉलोनी से लेकर शहीद द्वार तक का पेंच वर्क भी पूर्ण कर लिया गया है । शहर की जनता को सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से महापौर ने नवरात्र पर्व के दौरान शहर वासियों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों में सुधार कार्य का काम तेजी से कराया जा रहा है। शहर के अलग-अलग स्थलों पर सीवर लाइन कार्य प्रस्तावित है जिसके कारण उन स्थानों पर रोड बनाई नहीं जा सकती। यही वजह है कि सड़क पर मरम्मत का कार्य कराकर नगर वासियों के लिए सुविधाजनक सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
महापौर श्रीमती सूरी के निर्देश पर एमआईसी मेंबर सुभाष शिब्बू साहू एवं पीडब्लूडी प्रभारी डॉक्टर रमेश सोनी ने कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया गया। महापौर श्रीमती सूरी ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर में सीवर लाइन का कार्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार चल रहा है। सीवर कार्यों के कारण नगर वासियों को जो असुविधा का सामना करना पड़ रहा है उसके लिए नगर सरकार खेद व्यक्त करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *