रवचन के साथ शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ आज से

जैतपुर। क्षेत्र के डायन माता मंदिर भैंसाताल में आज 3 मार्च से 11 मार्च तक महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, इसके साथ ही प्रवचन का भी आयोजन समिति की ओर से रखा गया है। प्रवचन 8 मार्च से 11 मार्च तक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा, जिसमें कथा व्यास पूजा रश्मि मिश्रा श्रीधाम वृंदावन के मुखारविंद उसे सुना जाएगा। आयोजन समिति ने इस धार्मिक स्थल पर अधिक से अधिक क्षेत्रवासी, समस्त भक्त गण से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस धार्मिक कार्यक्रम का लाभ लें।