माधव नगर में मातृशक्ति द्वारा निकाली गई शौर्य सम्मान यात्रा

0

माधव नगर में मातृशक्ति द्वारा निकाली गई शौर्य सम्मान यात्रा
कटनी।। पहलगाम की बेसरन घाटी में आतंकवादियों द्वारा हमारी बहनों के सिंदूर को उनके सामने ही उजाड़ दिया गया इसके बाद भारतीय सेना ने आतंकवादियों को इसका बहुत ही करारा और सटीक जवाब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया। “*ऑपरेशन सिंदूर*” की सफलता और देश के समर्थन में *शौर्य सम्मान यात्रा* का कार्यक्रम समाज की मातृ शक्तियों एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा कटनी के माधवनगर में आयोजित किया गया। यात्रा में सबसे आगे भारत माता के दोनों ओर कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंह की वेशभूषा में बच्चे शामिल थे इसके पश्चात पूर्व सैनिक यात्रा की अगुवाई कर रहे थे ,इसके पीछे विशाल तिरंगा झंडा जिसे शहर की मातृशक्तियां ,स्कूल कॉलेज की छात्रा बहनें लेकर चल रही थी। जिनके जोश एवं उत्साह ने यात्रा को भारत माता की जय, और “सेना के सम्मान में, निकले हम मैदान में “जैसे नारों के उद्घोष से बहुत ही ओजपूर्ण बना दिया। यात्रा के प्रारंभ होने से पहले मंच से पांच पूर्व सैनिकों का सम्मान मातृशक्तियों द्वारा किया गया ।तत्पश्चात वक्ता के रूप में सुनीता गर्ग एवं वसुंधरा सिंह का बहुत ही ओजस्वी उद्बोधन सभी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन नीतू कनकने द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ अमित साहू द्वारा किया गया ।यात्रा समदड़िया सिटी के सामने से प्रारंभ होकर माधव नगर के मेन मार्केट पर समाप्त हुई। मातृशक्तियों द्वारा आयोजित इस पूरी यात्रा ने पूरे माधव नगर क्षेत्र को देश भक्ति भाव से ओत प्रोत कर दिया इस यात्रा के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि हमारा समाज अपने देश और भारतीय सेना के हर कदम का समर्थन करता है और हमेशा साथ खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed