कंकाली माता मंदिर परिसर में गूंजेगी शहनाई होगा सामूहिक विवाह

सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, निकाह योजना अंतर्गत जनपद पंचायत सोहागपुर एवं नगर पालिका शहडोल का सामूहिक विवाह कार्यक्रम 14 मई को कंकाली माता मंदिर अंतरा में किया जाएगा। आयोजन को लेकर एसडीएम सोहागपुर अरविंद शाह की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निर्देश दिए कि सामूहिक विवाह के आयोजन की पूर्ण तैयारी कर ली जाए एवं अधिक से अधिक जोड़ों को विवाह हेतु सम्मिलित किया जाए। एसडीएम ने जन अभियान परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे आयोजन के दौरान अपने विभागीय संबंधी प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत अभी तक 50 जोड़ों का पंजीयन विवाह हेतु किया गया है तथा विवाह पंजीयन का कार्य अभी किया जा रहा है। सामूहिक विवाह, आयोजन हेतु आयोजन स्थल कंकाली माता मंदिर अंतरा का निरीक्षण भी कर लिया गया है। बैठक में अध्यक्ष जनपद पंचायत सोहागपुर हीरावती कोल, उपाध्यक्ष शक्ति सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।