श्री साईं सेवा समिति, रोटरी क्लब विराट व सांझी रसोई के द्वारा रेलवे स्टेशन में नि:शुल्क शीतल पेय जल सेवा का हुआ शुभारंभ

0

सुधीर यादव (9407070722) 

शहडोल। शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक में श्रीसाईं सेवा समिति, रोटरी क्लब विराट व सांझी रसोई के संयुक्त तत्वावधान में यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने को नि:शुल्क शीतल पेय जल सेवा का मंगलवार 1 अप्रैल 2025 शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के शुरुआत में गणेश स्तुति के बाद स्टेशन मास्टर श्री मीणा के द्वारा रीबन काट कर शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया तत्पश्चात सेवकों ने सुबह 9: 30 बजे इन्दौर से चलकर बिलासपुर की ओर जा रही इन्दौर बिलासपुर ट्रेन के यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराया। यात्रियों को यह सेवा का लाभ निरंतर पूरी गर्मी जारी रहेगी।
रेलवे प्लेटफार्म क्रमांक 1 में यात्रियों को श्री साईं सेवा समिति से समाज सेवी शेखर ढण्ड, प्रशांत नामदेव, महेन्द्र वर्मा, भागवत केवट, नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्रजधर समाचार पत्र के संपादक/drms news के संपादक- प्रबंधक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, मध्य प्रदेश जन संदेश के ब्यूरो चीफ विश्वास हलवाई, निरंजन पटेल, याकूब, पिंकू, इम्तियाज, दुर्गा तांती, राजेश बहरानी आयान, क्रिष्टी इब्राहीम, देवेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी राजवानी, गोपाल निगम, पुष्पेन्द्र खरे गुड्डू, संतोष राव, संतोष दुबे, अमित चतुर्वेदी, कुमुद तिवारी, सांझी रसोई से रममीत सिंह, गोवर्धन दास जेठानी, समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद इसहाक खान, अमजद खान, समीम, रोटरी क्लब विराट से सुशील खोडियार, सी.एम.मेहानी, जयसुखलाल चावड़ा, विनय तिवारी, प्रकाश ओचानी, नारायण तिवारी (बड्डे) के साथ ही अन्य सेवकों ने सेवाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed