सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने में कुशल नही एसआई विपुल शुक्ला

0

एसआई के भरोसे थाना जैतहरी, अवैध शराब और रेत कारोबार खुलेआम जारी
सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने में कुशल नही एसआई विपुल शुक्ला

अनूपपुर पुलिस विभाग की व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर अब सवालिया निशान उठने लगे है। एक ओर जहां नवागत पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आने से कई तरह के बदलाव तथा जिले में अवैध गतिविधियों में रोक लगने की उम्मीद थी। शुरूआत में कठोरता दिखाते हुए लगातार थानो से कार्यवाही की जाती रही है, सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहकर कई बडे अवैध गतिविधियों को रोकने में सफलता भी हासिल की है, परंतु अब धीरे-धीरे पुलिस सुस्त होती जा रही है औेर व्यवस्था चरमराने लगी है।
खुले आम परोसी जा रही शराब


बीतेे माह पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इधर से उधर करते हुए बदलाव किये थे, परंतु जैतहरी थाना पहुंचे थाना प्रभारी ने ऐसी कार्यवाही की थी कि वह उन्हीं के ऊपर गंभीर आरोप लग गये थे, जिसके बाद कप्तान ने लाइन हाजिर करते हुए निलंबित भी कर दिया। जैतहरी थाना का प्रभार एसआई विपुल शुक्ला को दी गई है, लेकिन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था व शांति कायम रखने में कुशल दिखाई नही दे रहे है, यही कारण है कि विभिन्न थाना के अपेक्षा कार्यवाहियां बहुत कम हो रही है और क्षेत्र से लगातार अवैध रेत परिवहन, खुलेआम होटलो में शराब परोसना, खुले में पंट्रोल बेचना, देर रात्रि तक सडकों में शराबियां का धमाचौकडी थाना क्षेत्र की अवव्यस्था पर प्रश्न चिन्ह खडे करते है।
जल्द नियुक्त हो थाना प्रभारी
जैतहरी थाना क्षेत्र के प्रबुद्वजनों एवं सामाजिक पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से  अपील करते हुए कहा कि जल्द जैतहरी में नवागत थाना प्रभारी नियुक्त किया जाये, तांकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था हो साथ ही अवैध गतिविधियों पर पूर्ण विराम लग सके।  क्षेत्र में बढ रहे अवैध कारोबार और शराबियों के स्पीड वाहन से आम जनमानस परेशान है, जैतहरी पुलिस की निष्क्रीयता के कारण बस स्टैण्ड सहित होटलो व ढाबों में खाुलेआम शराब परोसी जा रही है और उसे रोकने में नाकामयाब है।
इनका कहना है
मैं अभी जानकारी लेता हूं, जिले में किसी भी प्रकार की अवैैध गतिवधियां नही होने दिया जायेगा। जैैतहरी में अगर ऐसी बात आ रही है तो मैं कार्यवाही के निर्देश देता हूं।
इसरार मंसूरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed