नेता पुत्र के वाहन के जांच पड़ताल करने पर SISF के जवान के साथ हुई मारपीट, मामला दर्ज

नेता पुत्र के वाहन के जांच पड़ताल करने पर SISF के जवान के साथ हुई मारपीट, मामला दर्ज
अनूपपुर। जिले में बदमासो को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है, बेखौफ बदमासो के हौसले कितने बुलंद है इसकी एक बानगी अनूपपुर जिले में देखने को मिली जहां भाजपा जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नगरपालिका अध्यक्ष के बेटे ने SISF (औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रधान आरक्षक ) के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है । SISF के हेड कांस्टेबल की शिकायत पर अनूपपुर पुलिस ने नेता पुत्र के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज के लिया, दरअसल SECL गोविंदा कोयला खदान के बूम बैरियर में नेता के पुत्र अभिषेक सिंह विक्की के पिकअप वाहन की मौके पर तैनात SISF के प्रधान आरक्षक गणेश प्रधान ने चेकिंग करवा ली जो कि नेता पुत्र को नागवारा गुजरा और नेता पुत्र ने अपना आपा खोते हुए जवान के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा डाला, नेता पुत्र द्वारा गाली गलौच करते हुए धमकी देने का एक विडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है …
अनूपपुर जिले के पसान नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह के बेटे अभिषेक सिंह विक्की किसी काम के चलते कोतमा थाना क्षेत्र के SECL गोविंदा कोयला खदान में अपनी पिकअप लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात SISF (औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रधान आरक्षक ) गणेश प्रधान ने उनके वाहन की चेकिंग करनी चाही जो की नेता जी के पुत्र को नागवारा गुजरा। फिर क्या था, सत्ता के नशे में चूर नेता पुत्र ने अपना आपा खोते हुए जवान के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी, इस दौरान जवान ने उनके साथ की जा रही बदसलूखी की एक विडियो बनाई , जिसमें नेता पुत्र गाली गलौच करते हुए धमकी देते हुए मोबाइल पर कैद हो गए, जिसका वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। SISF के जवान के साथ गाली गलौच कर मारपीट करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत थाने में की गई। जवान की शिकायत पर पुलिस ने नेता पुत्र अभिषेक सिंह पर गाली गलौच मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा डालने की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।