शासकीय आईटीआई ढीमरखेड़ा में कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित
शासकीय आईटीआई ढीमरखेड़ा में कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित
कटनी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘कौशल दीक्षांत समारोह 2025’ के अवसर पर,शासकीय आईटीआई ढीमरखेड़ा में भी भव्य समारोह का आयोजन किया गया। नोडल प्राचार्य शरद कुमार पांडे के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में, दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री के मुख्य समारोह का लाइव टेलीकास्ट प्रशिक्षणार्थियों को दिखाया गया। छात्रों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को उत्साहपूर्वक सुना और कौशल विकास के महत्व को समझा। स्थानीय कार्यक्रम में प्राचार्य संत सिंह एवं संविदा सहायक अनिल कुमार तिवारी द्वारा आईटीआई के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग रहा। समारोह के दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः निधि पटेल, सक्षम गर्ग और कल्याणी केवट सहित समस्त उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।