तो क्या अलाव का पैसा खा गई है….नपा?

(सुधीर यादव@9407070722)
शहडोल। ठंड का कहर अपने परवान पर है। पिछले कई दिनों से पारा गिरते हुए अपने न्यूनतम रिकॉर्ड पर है। हर तरफ बेदर्द सर्दी की मार से लोग घरों में दुबके हैं। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन ने सर्दी से राहत के लिए चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की। ठंड से किसी तरह के बचाव का प्रशासन द्वारा इंतजाम नहीं किए जाने से हर कोई आहत है। लोग प्रशासन से आस लगाए बैठे हैं कि चौक-चौराहों पर अलाव का इंतजाम कर देगी।
नगर के सड़क किनारे लोगों को कार्टून और रद्दी, कपड़े जलाकर ठंड से बच रहे हैं। अब तक नगर पालिका भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है। भीषण ठंड के बाद भी अलाव की व्यवस्था अब तक आरंभ नहीं हुई। नगर के रेलवे स्टेशन, गांधी चौक, बुढार रोड और जय स्तंभ जैसे कई स्थान है जहा लोगों का जमावड़ा लगा रहता हैं तथा कुछ रिक्शा चालक और ऑटो चालक जो दूर गांव से आ कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण इन्हीं माध्यमों से करते है वो लोग रात इन्हीं जगहों पर गुज़रते हैं और तो और कोई रिक्शे में तो कोई ऑटो के कोने में ठिठुरता देखा गया है ये जानलेवा ठंड लोगों को तो दिख रहा है पर शायद नगर पालिका और वरिष्ठ अधिकारियो को ये नहीं दिख रहा। लोगों का कहना है कि या तो नगर पालिका आलाओ का पैसा खा गई या तो फिर किसी गरीब मजदूर के मौत का इंतजार कर रही हैं..?