भारतीय रेल परीक्षा,” ए एम ई” पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुरोध को समाजसेवी पवन चीनी मित्र मंडली ने पूरे परिवार को दी शुभकामनाएं

0

अनूपपुर। जिले के बरगवां निवासी अनुरोध मिश्रा के असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियरिंग परीक्षा पर प्रथम स्थान के साथ दक्षिण भारतीय रेलवे पर चयन होने पर समाज सेवी पवन चीनी मित्र मण्डली के द्वारा पूरे बरगवां  और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी गई है। समाजसेवी पवन चीनी ने कहा है कि यह हमारे समाज के लिए नई सीख और नई दिशा नया मिश।ल बन कर आया है जिससे आने वाले युवा वर्ग भी सिख लें सकता है कि किस तरह एक छोटे से गांव से निकलकर अपने शिक्षा के बल पर देश में अपना नाम कर सकता है। चीनी मित्र मंडी के सभी सदस्यों ने अनुरोध मिश्रा के मिलने वाले कामयाबी पर उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की है, ज्ञात हो कि अनुरोध मिश्रा सवेरिया स्कूल के प्रधान अध्यापक राम लखन मिश्रा के पुत्र एवम बिरला ग्रुप में असिस्टेंट विद्युत प्रभारी आशिर्वाद मिश्रा के भाई है जो की बिलासपुर जोन में काउंसलर के पद पर थे।निश्चित रूप से चीनी मित्र मंडली हमेशा ही समय-समय पर युवाओं को लैपटॉप तो कहीं उनके शिक्षा में रूकावटों को दूर करते हुए, रक्त दान, बीमारियों में आर्थिक मदद, खिलाड़ियों को किट अनेक सामाजिक कार्य करते रहते हैं, तो वहीं जिले के अलावा ओपीएम हो या फिर धनपुरी, बुढार, शहडोल, अनूपपुर जिले के गांव गांव तक धार्मिक कृतियों से लेकर एक छोटे से त्योहार को बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में बदलने में कोई कमी नहीं छोड़ते ताकि आम लोगों के बीच भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं का समागम बना रहे इसी बीच अनुरोध मिश्रा के भारतीय रेलवे जोन में नाम करने पर पूरे परिवार को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed